सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की करने वाले विधायक के बेटे की गिरफ्तारी होनी चाहिए :भरत सिंह
जमशेदपुर 21 फरवरी – चेंबूर महोत्सव के समापन के बाद बॉलीवुड के पार्श्वगायक व अभिनेता सोनू निगम के साथ शिवसेना विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फाटेरपेकर ने धक्का-मुक्की किया। जिसकी निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर कलाकारमंच के मुख्य
संरक्षक भरत सिंह ने कहा कि इस तरह किसी कलाकार के साथ अभद्र व्यवहार करना गलत है। शिवसेना विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे ने जो किया हम उसकी कड़ी निंदा करते है। ये घटना हमें यह बताने के लिए काफी है कि शिवसेना के मंत्री, विधायक और उनके परिवार के लोग सत्ता और
ताकत का दुरुपयोग करते हैं। यदि प्रकाश फाटेरपेकर ने अपने बेटे को सही शिक्षा दिया होता तो आज वह इस प्रकार की हरकत नहीं करता। इसलिए हम सरकार से शिवसेना विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फाटेरपेकर पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते है।