विधायक संजीव सरदार जी के द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस संस्कृति फाउंडेशन की ओर से 24 घंटा लगातार निरंतर सेवा जारी है। प्रिया रानी महंती को TMH से उड़ीसा कटक लेकर जाना है। इसकी सूचना पोटका विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता को प्राप्त होते ही, उन्होंने तुरंत संस्कृति फाउंडेशन को कॉल करके एंबुलेंस मरीज को मुहैया करवाई एवं मरीज को करीब रात को 12:00 बजे टीएमएच से उड़ीसा कटक लेकर गई। संस्कृति फाउंडेशन कार्यकारी अध्यक्ष अजय मंडल, अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, द्वारा संचालित किया जा रहा है