शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल समारोह का भव्य उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने किया
घाटशिला।मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में खेले गए सेकेंड ईयर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल समारोह का भव्य उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने किया। विधायक ने शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। एसडीओ सत्यवीर रजक की गेंद पर बल्लेबाजी कर विधायक ने फाइनल का विधिवत उद्घाटन किया।
विधायक रामदास सोरेन ने कहा की शहीद गणेश हांसदा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना सराहनीय है। ऐसे आयोजन से आने वाली पीढ़ी को अपने राष्ट्र नायकों के बारे में जानने और समझने को मिलता है। उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई खेल नीति की सराहना करते हुए कहा की सीएम हेमंत सोरेन खिलाड़ियों को लगातार आगे लाने का प्रयास कर रहे है। राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों को चिन्हित कर सरकार मदद प्रदान कर रही है। विधायक ने उद्घाटन समारोह में शहीद गणेश हांसदा के पिता सुबदा हांसदा, मां कापरा हांसदा तथा शहीद दिलीप बेसरा की मां फुलमनी बेसरा को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कमिटी की ओर से विधायक को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगान गाया गया तथा भारत माता की जय के खूब नारे भी लगे। फाइनल के उद्घाटन समारोह में जमकर आतिशबाजी भी हुई। इस अवसर पर एसडीओ सत्यवीर रजक, आईसीसी के डीजीएम श्रवण कुमार झा, सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहरा, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, बीस सूत्री के जिला सदस्य श्रवण अग्रवाल, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, सहायक सचिव नरेंद्र कुमार राय, राकेश दूबे, जगन्नाथ दास, अजीत कुमार, पंसस विजय पांडेय, उप मुखिया रूपेश दूबे, प्रमोद सिंह, कौशिक कुमार, मंटू प्रजापति, सचिव शंभू जेना, रिंकू सिंह, ऋतु सिंह, प्रकाश सिंह, नवीन, संजय मजूमदार, अनिमेष जयसवाल, सूजन रॉय, राहुल धल, सोनू शर्मा, हरप्रीत सिंह, टिंकू दास, कुश कुमार, शाहिद अंसारी, रमाकांत, दिनेश जेना, गौतम दास, शिवांशु, नीतीश, सालिम, कमल दास, राजा, तुहिन घोषाल, हिमालय बागती, बापी मंडल, आशीष बागती, एस अरविंद, मोहित, मोहन दास, मोनू, शकील अंसारी, रितेश गुरुम समेत कई अन्य उपस्थित थे।
रोमांचक मुकाबले में श्रीराम स्पोर्टिंग घाटशिला को पांच विकेट से हराकर एवरग्रीन जमशेदपुर बनी शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन
सेकेंड ईयर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एवरग्रीन जमशेदपुर ने श्रीराम स्पोर्टिंग घाटशिला को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। बीते वर्ष की उपविजेता रही एवरग्रीन जमशेदपुर ने इस वर्ष पूरे टूर्नामेंट के दरम्यान शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
फ्लड लाइट के बिच खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीराम स्पोर्टिंग घाटशिला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 107 रन बनाए। बल्लेबाज बबलू ने 39 और राजन ने 21 रन बनाए। विपक्षी टीम के चंदन सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट तथा हैप्पी ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में एवरग्रीन जमशेदपुर ने 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया। अविनाश पांडेय ने 33 रन तथा लक्की ने 18 रनों की उपयोगी पारी खेली। श्रीराम स्पोर्टिंग के वीर ने तीन और विनोद ने एक विकेट लिए। एवरग्रीन ने मैच को 5 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। एसडीओ सत्यवीर रजक ने विजेता एवरग्रीन जमशेदपुर को एक लाख रुपए एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता श्रीराम स्पोर्टिंग घाटशिला को 50 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। सेमीफाइनल खेलने वाली दो अन्य टीम जीसीसी मऊभंडार और इरफान इलेवन राउरकेला को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत एवं बीस सूत्री के जिला सदस्य श्रवण अग्रवाल ने 15-15 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। वही, मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से श्रीराम स्पोर्टिंग घाटशिला के मंजीत को मजदूर नेता राकेश दूबे ने सम्मानित किया। मंजीत ने पूरे टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से कुल 245 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी हासिल किए। बेस्ट बैट्समैन तथा बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार भी श्रीराम स्पोर्टिंग के मंजीत को पंसस विजय पांडेय और प्रमोद सिंह के हाथों मिला। टूर्नामेंट में सबसे अधिक 9 विकेट लेने वाले एवरग्रीन जमशेदपुर के चंदन सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा ने दिया। एवरग्रीन के चंदन सिंह को ही फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शहीद दिलीप बेसरा की मां फुलमनी बेसरा ने प्रदान किया। इसी तरह, पहले एवं दूसरे सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले श्रीराम स्पोर्टिंग के मंजीत एवं एवरग्रीन के लक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा एवं गौतम दास ने प्रदान किया। ग्राउंड मेंटेनेंस के लिए राजा को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का सफलतापूर्वक संचालन उपमुखिया रूपेश दूबे तथा धन्यवाद ज्ञापन कमिटी के सचिव शंभू जेना ने किया।