मातृ दिवस पर विधायक पूर्णिमा दास साहू मातृ दिवस पर अपनी बेटी के साथ समय विताते दिखी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देश मे ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है वंही आज मातृ दिवस है, मातृ दिवस पर जमशेदपुर मे लोग अपने बच्चों को भी फ़ौज मे भेजनें की बाते कर रहें है, वंही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू मातृ दिवस पर अपनी बेटी के साथ समय विताते दिखी, उन्होंने अपनी बेटी को फौज का ड्रेस पहना कर उसके साथ समय विताते दिखी, उनकी बेटी ने उन्हें पौधा देकर और मिठाई खिला कर मातृ दिवस मनाई, वंही उन्होंने कहा कि माँ के लिए कोई दिन नहीं होता है माँ तो अपना पूरा जीवन अपने बच्चों पर समर्पित कर देती है, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने ने कहा कि आज देश की बेटियां कर्नल सोफिया और विंग कमांडेंट वोमिका ने जैसे अपने देश का नाम रौशन की है,वैसे ही सभी बेटियां अपने देश का नाम रोशन करें, उन्होंने कहा की आज मेरी बेटी छोटी है, मगर मेरी इच्छा है कि ज़ब यह बड़ी हो तो फौज मे अपना योगदान दे और देश का नाम रोशन करे, उन्होंने कहा कि देश की हर बेटी अपने परिवार का नाम रौशन करे यही कामना करती हूं, उन्होंने कहा कि आज बेटा और बेटी मे कोई फर्क नहीं है, बेटियां भी परिवार का नाम रौशन करती है,