विधायक इरफान अंसारी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में 265 चापाकल लगवाने का कार्य कराया प्रारंभ
संवाददाता
जामताड़ा: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती गर्मी में लोगों को पेयजल की दिक्कतों को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने पूरे क्षेत्र में 265 चापाकल लगवाने का कार्य को प्रारंभ करने के लिए मेंझिया पहुंचे। विधायक द्वारा खुद गांव-गांव निरीक्षण कर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत तथा नया चापाकल लगवाने का कार्य कर रहे हैं और इसी दौरान लोगों की समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं।मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके निर्देशानुसार स्थल पर बोरिंग कार्य की शुरुआत की। मौके पर विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जलस्तर काफी नीचे चला जाता है एवं प्रखंड के तमाम गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चापाकल लगवाए जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को इस महामारी के बीच पानी की समस्या से जूझना ना पड़े। अब लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।बोरिंग हो जाने के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।आगे विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुये कहा कि जिनके पहल से आज सभी विधायकों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में चापाकल लगवाया जा रहा है। पूर्व की भाजपा सरकार में लोगों को पानी की घोर किल्लतो का सामना करना पड़ा था और लोगों को चापाकल नहीं मिल पा रहा था। लोग प्यास से जूझ रहे थे और वे लोग भाजपा को कभी माफ नहीं कर सकते। आज मैं भाजपा के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि आप लोग भी आगे आएं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शाबाशी दे| जिनके प्रयास से आज लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।आज ग्रामीणों के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली उससे अच्छा अनुभव कभी नहीं हो सकता।मौके पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता, मुखिया कमली देवी, भागीरथ पंडित, चंदन दास ,मजीद अंसारी, जलाल अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।