विधायक इरफान अंसारी ने शहर के पुराने सदर अस्पताल को चालू कर वैक्सीनेशन केंद्र एवं ओपीडी सेवा बहाल की
संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अनोखा पहल करते हुए शहर के बीच पुराना सदर अस्पताल को चालू कर वैक्सीनेशन केंद्र एवं ओपीडी सेवा की शुरुआत की। जैसा कि मालूम हो कि नगर वासियों का एक शिष्टमंडल विधायक इरफान अंसारी से मिलकर पुराने सदर अस्पताल को पुनः चालू कराने की मांग रखी थी और कहा कि नया सदर अस्पताल शहर से काफी दूर में है जिससे आम लोगों को इतनी दूर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नया सदर अस्पताल जाने के लिए गाड़ियां भी नहीं चलती है कारणवश गरीब मरीजों की आए दिन मौत हो जाती है।आगे विधायक ने कहा की ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चालू कर दिया गया है एवं बहुत जल्द यहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य है लोगों की सेवा करना और इसके लिए मैं दिन-रात तत्पर रहता हूं। मैं लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं और मरीजों को इलाज कर रहा हूं। मेरे रहते यहां के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी यह मैं भरोसा दिलाता हूं|मौके पर उपस्थित नगर वासियों ने विधायक को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें अपने विधायक पर गर्व है जो लगातार हमारे रक्षक बन कर हमारा सेवा करते हैं।मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद छत्रिय ने वैक्सीन लेने वाले लोगों को को पानी और ओआरएस की व्यवस्था कराई|
इस अवसर पर ब्लू चक्रवर्ती ,पप्पू तिबरिवाल ,आरसी, भागीरथ पंडित, निशा पति हांसदा, बापी मंडल,छोटु यदाव, सहित के अन्य लोग मौजूद थे|