*वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चंद्र चौधरी की आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही विधायक पहुंचे उनके आवास*
*शोक प्रकट करते हुए विधायक जी ने कहा की गणेश चाचा मेरे अभिभावक ही नहीं मेरे पिता के समान थे*
*वे बराबर मुझे राजनीतिक सलाह देते थे*
*ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार वालों को दुख सहने की ताकत दें*
*जामताड़ा जिले की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कद्दावर कानून के सलाहकार,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह ब्रह्मर्षि समाज के जिलाध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे।उनके पार्थिव शरीर को प्रणाम करते हुए ईश्वर से कामना किया कि इनकी आत्मा को शांति मिले। आगे विधायक जी ने कहा कि गणेश चाचा मेरे अभिभावक ही नहीं वे मेरे पिता के समान थे ।उनसे मैं बराबर मुफ्त में राजनीतिक का सलाह लेता रहता था । बीच-बीच में वे मुझे डांटते भी थे। मैं गार्जियन या गुरु समझकर उनकी डांट को कभी बुरा नहीं माना ।वे हमेशा अच्छी सलाह देते थे। आज अचानक से उनके चले जाने से मैं बहुत मर्माहत हूँ।*