भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने किया डुमरिया प्रखंड का दौरा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा जी ने डुमरिया मंडल के अस्ती, बड़ा बोतला, चाईडीहा, पलाशवनी, मानिकपुर, रंगामाटिया समेत विभिन्न गांवो में जनसंपर्क चलाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सभी से मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही आदिवासी समाज का भला कर सकती है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आदिवासी समाज के लिए जितना काम हुआ, वह पिछले 60 वर्षो की केंद्र सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ. आदिवासी समाज के बच्चों की शिक्षा की चिंता करते हुए देश भर में 700 से अधिक एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे है. वहीं पोटका में भी दो एकलव्य विद्यालय का निर्माण हो चुका है. जल्द ही इसमें हमारे आदिवासी समाज के बच्चे पढेंगे जिसका शिलान्यास पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया था. इस विद्यालय में इन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
मीरा मुंडा ने कहा कि आज राज्य में महागठबंधन की सरकार है जो राज्य हित में न सोचकर सिर्फ अपने हितों के बारे में सोचती है. सत्ता में आने से पहले इस सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे लेकिन पांच सालों में इस सरकार ने अपने कोई भी वायदे अब तक पूरे नहीं किये हैं, इसलिए राज्य की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, राज्य में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे राज्य का विकास तीव्र गति से विकास होगा. इस दौरान डुमरिया मंडल के महामंत्री सुशील बारीक, दिलीप पांडा पूर्व मंडल अध्यक्ष, पार्वती मुंडा जिला परिषद सदस्य और बसंत मदनी सांसद प्रतिनधि उपस्थित रहे.