रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । स्थानीय दोनवारीहाट परिसर में दो व्यापारियों के गोदामों में दीपावली की रात अचानक आग लग गई जिसमें लाखों रुपयों की क्षति हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आग में सुमित कुमार का आलू-प्याज गोदाम और रामचन्द्र सिंह का पत्ता-गिलास गोदाम जलकर राख हो गये । सुमित कुमार का कहना है कि वे दीपावली की पूजा के बाद गोदाम को अच्छी तरह बंद करके अपने घर लौट आए ।
करीब आधी रात को उन्हें फोन से अगलगी की जानकारी दी गई । वे फौरन वहां पहुंच गये । तब तक पड़ोस के ग्रामीण आग बुझा रहे थे । ग्रामीणों के अनुसार करीब आधी रात को उधर से गुजरते किसी व्यक्ति ने उन्हें अगलगी की जानकारी दी और वे लोग आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गये । रात्रि गश्त कर रही बाबूबरही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई । अग्निशमन विभाग को भी फोन किया गया । खजौली तथा फुलपरास से अग्निशामक गाड़ियां भी आईं । लेकिन तब तक दोनों गोदाम जल चुके थे ।
आलू गोदाम को आलू की खेप पहुंचाने बाराबंकी से आया और गोदाम के पास लगा ट्रक भी आग की चपेट में आ गया । इससे उसपर लदा आलू भी जल गया । श्री कुमार तीन लाख रुपयों से अधिक की क्षति की जानकारी देते हैं तो रामचन्द्र सिंह छह लाख रुपयों से अधिक के नुकसान की बात बताते हैं । उनके गोदाम में भोज के पत्ते, गिलास और भोज में काम आनेवाली सामग्री रखे हुए थे जो पूरी तरह जलकर राख हो गए ।