जिओ टावर से शॉट होने के कारण दुधारू गाय की मौत
जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के चुहादाहा गांव के रफीक हुसेन के घर के सामने उनकी ही एक दुधारु गाय की मौत हो गयी|घटना आज लगभग सुबह 9 बजे की बतायी जा रही है|बताया जा रहा है कि जिओ टावर का तार शॉट हो जाने के कारण गाय शॉट लगकर मर गयी|गाय मर जाने से क्षेत्र में मामला चर्चा का विषय बना रहा है|ऐसे में अब क्षेत्र के लोग टावर को लेकर तरह-तरह की बात बता रहे है|वही इस संबंध में कुंडहित लोकेशन के कोऑर्डिनेटर अंजन कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने ने कहा कि मामले को धनबाद कार्यलय में जानकारी दे दी गयी है|कंपनी के अधिकारी आकर जांच करेंगे|