नर में ही नारायण एवं नर सेवा ही नारायण सेवा है : काले
साधु-संतों से काले का कंबल वितरण शुभारंभ
जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ ने शनिवार से अपने सामाजिक दायित्व के तहत कंबल वितरण अभियान की शुुुरुआत की. पिछले दो दशकों से संस्था शहर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करती आ रही है. इसकी शुरुआत आज शनिवार को साकची स्थित हर-हर महादेव सेवा संघ के कार्यालय में साधु-संतो को कंबल प्रदान कर की गई. साथ ही कार्यालय में दूसरे शिविर में सैकड़ों जरुरतमंदों को कंबल सेवा प्रदान किया गया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि नर में ही नारायण है ओर नर सेवा ही नारायण सेवा है. हरहर महादेव सेवा संघ अपने इसी सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रही है।