दोस्ती का ज़िक्र
विराट कोहली वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे। विराट वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक और 3 शतक के साथ 765 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे,
पर फाइनल में ट्रॉफी रेत की तरह हाथ से फिसल गई थी। ग्लेन मैक्सवेल को अपने दोस्त विराट के गम का भली-भांति अंदाजा था। निराशा में डूब कर विराट ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते, इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने विराट का हाथ थाम लिया।
बाकी सभी कंगारू खिलाड़ी छठी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का जश्न मना रहे थे, ग्लेन मैक्सवेल विराट को सांत्वना दे रहे थे। अचानक मैक्सवेल ने कहा, मुझे तुम्हारी साइन की हुई जर्सी चाहिए। विराट तुरंत ड्रेसिंग रूम गए और अपनी जर्सी ग्लेन मैक्सवेल को सौंप दी। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की दोस्ती ने दुनिया भर में फैले क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।