ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री गुजराती सनातन सहेली, श्री गुजराती सनातन समाज, ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल, जमशेदपुर और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन बिष्टुपुर के गुजराती सनातन समाज में किया गया था। कैंप में एक सौ से अधिक लोगों के मरीजों की जांच की गई। इसमें सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर के बारे में मेहरबाई अस्पताल के चिकित्सक डॉ जयश्री ने जानकारी दी। ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार ने मरीजों की जांच की ओर से उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया। फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव ने लोगों की नियमित हेल्थ चेकअप की सलाह दी। त्रिनेत्रम आई अस्पताल ने 70 से ज्यादा लोगों की आई चेकअप किया। इसमें डॉ विवेक केडिया ने मरीजों की जांच की। कैंप में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एआईडब्लुसी की प्रेसिडेंट पारुल मंगल मौजूद थी। गुजराती सनातन सहेली की प्रेसिडेंट विनीता शाह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क था। इसमें लोगों की जांच के साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया।
मौके पर ट्रस्टी लीना परिख एवं पसम आडेसरा, चारु पाटडिया, बिंदु जोशी, नेहा पारिख, गुजराती सनातन समाज के अध्यक्ष दिनेश भाई पारिख, अरुण भाई आडेसरा, प्रकाश मेहता, मनोज आडेसरा, दीपेंद्र भट्ट, पूजा राजा, कीर्ति ओझा, प्रवीणा उनटकट, पलक वखारिया, संगीता पटेल मौजूद थीं।