दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
,तेघड़ा ,बेगूसराय:ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य को मूर्त रूप देने एवं सभी पंचायतों में डब्लू पीयू निर्माण के कार्य को पूरा करने, हर वार्ड में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने, डोर टू डोर कचरा उठाव वाले पंचायतों में प्रति परिवार 30 रू प्रति मंथ यूजर चार्ज संग्रह करने, सिंगल पीठ वाले गड्ढे को डबल पीठ करवाने, सेप्टिक टैंक वाले शौचालय में अलग से सोख्ता का निर्माण करवाने आदि एजेंटों पर शुक्रवार को अटल कलाम भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण एजेंटों के साथ ही स्वच्छता के महत्वपूर्ण साथ आयामों पर आईटीसी के अजय कुमार ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 2023 24 में पूर्व में चयनित पंचायत के अलावे नए सभी शामिल पंचायतों में कचरा उठाव हेतु डोर टू डोर निस्तारण, नए पंचायतों में डंपिंग स्थलों के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षको को देते हुए कहा कि स्वच्छता के सातों आयाम पर पंचायत के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में व्यवहार परिवर्तन के साथ ही स्वच्छ भारत एवं लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान की सपनों को साकार किया जा सके। मौके पर प्रखंड समन्वयक विमलेन्दु कुमार, कार्यपालक सहायक सुनील कुमार, वार रूम कर्मी रामप्रवेश ठाकुर, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक नीतीश कुमार, हरिवंश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रिक्की कुमार, अविनाश कुमार, कन्हैया शर्मा, नयन भास्कर, विकास कुमार, दीनानाथ कुमार, सहित अन्य कर्मी मौजूद थे