भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल के ईस्ट प्लांट बस्ती में चार बूथों की बैठक सम्पन हुई इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री *माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी मन की बात* कार्यक्रम का 81वा संस्करण सुना गया मन की बात के बाद चारो बूथों के सभी बूथ सदस्य उपस्थित हुए ।बूथ के पालक भवन प्रभारी बूथ अध्यक्ष तथा सदस्यों को सम्बोधित करते हुए संसद विधुत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह नदियों के महत्व के बारे मे कहा कि नदी अपना जल खुद नही पीती बल की लोगों का परोपकार करने के लिए अपना जल रखती है उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपना नहीं बल्कि लोगो के भलाई एवं परोपकार करते हैं और श्रधेय दीनदयाल उपाध्याय जी ने जिस अंत्योदय की बात कही थी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक मोदी सरकार में चल रही लाभ करी योजनाओं को पहुचाने का काम कर रहे हैं खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि ईस्ट प्लांट बस्ती के सभी बूथों को मजबूत कर मंडल तथा जिला को
मजबूत करना है बूथ पर युवाओं की भागीदारी ज्यादा करना है जिससे युवाओं पर ज्यादा जिम्मेदारी मिले। जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही मात्र ऐसी पार्टी है जिस में एक साधारण कार्यकर्ता भी विधायक ,संसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बन सकता है बाकी दलों में परिवार वाद का बोल बाला है । मंडल अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि हम सभी एक जुट हो कर अपना बूथ मजबूत करे बूथ मजबूत होगा तो हर कार्यक्रम सफल होगा इस कार्यक्रम में जनसंघ काल के नागेंद्र जी, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, मीना देवी,बलवंत सिंह, रामदुलारी देवी ,महेन्द्र रजक,अमरीक सिंह, संतोष, पिंटू पांडे,सौरभ श्रीवास्तव मनिंदर सिंह,सोनू साहू, संदीप, लक्ष्मी यादव, गुड्डी कौर संचालन सतबीर सिंह सोमू, तथा धन्यवाद ज्ञापन मिंटू मिश्रा ने किया