मऊभंडार आईसीसी प्लांट का दौरा कर डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी मेकॉन को
* सांसद विद्युत महतो के पत्र के जवाब में एचसीएल के सीएमडी ने डी जानकारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एचसीएल की मऊभंडार स्थित इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) स्मेल्टर प्लांट को नए सिरे से दोबारा चालू करने को लेकर स्थानीय सांसद विद्युतवरण महतो लगातार प्रयासरत है। सांसद के प्रयास का रंग अब दिखने लगा है। सांसद विद्युतवरण महतो की मांग पर ही एचसीएल मऊभंडार प्लांट का मेसर्स मेकॉन से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनवाने को सहमत हो गई है। मेसर्स मेकॉन की एक टीम इसी माह के अंतिम सप्ताह मऊभण्डार प्लांट का निरीक्षण करेगी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में सांसद विद्युतवरण महतो को पत्र लिखकर जानकारी दिया है। सीएमडी ने सांसद के द्वारा बीते दिनों डीपीआर के लिए लिखें गए पत्र का हवाला देते हुए बताया की मेसर्स मेकॉन के साथ प्रारंभिक बातचीत शुरु हो गई है। मऊभण्डार प्लांट के डीपीआर के प्रस्तावित कार्य पर मेसर्स मेकॉन ने भी इच्छा जाहिर किया है। हालांकि, बजटीय अनुमान जमा करने से पूर्व प्लांट स्थल का दौरा करने की इच्छा प्रकट किया है। सीएमडी ने बताया की मई माह के अंतिम सप्ताह में मेकॉन की टीम मऊभंडार प्लांट का दौरा कर सकती है। सीएमडी ने सांसद को यह भी स्पष्ट किया की मऊभण्डार प्लांट में अन्य घरेलू ताम्र स्मेल्टिंग प्लांट की तुलना में उत्पादन क्षमता भी काफ़ी कम है। वर्ष 2019 में बंद होने से पहले यह प्लांट घाटे में चल रहा था। यही नहीं, तब से तांबा बाजार की गतिशीलता में भी बदलाव आया है। ट्रीटमेंट चार्ज और रिफाइनिंग चार्ज (उपचार व शोधन शुल्क) नकारात्मक रहे है, जिससे वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने के स्मेल्टर प्लांट के लिए भी लाभ मार्जिन कम हो गया है। इसके अतिरिक्त, आईसीसी में एमआईसी उत्पादन मऊभण्डार प्लांट के परिचालन को बनाए रखने के लिए अपर्याप्त है। मऊभंडार प्लांट को फिर से चालू करने के लिए पर्याप्त निवेश की आवश्यकता होगी, जो एचसीएल की माइंस एक्सटेंशन की अधिक रणनीतिक प्राथमिकता से महत्वपूर्ण संसाधनों को हटा देगा। इसके बाद भी, सीएमडी ने सांसद को भरोसा दिलाया की आपके सुझाव को ध्यान में रखते हुए एक सटीक निर्णय लेने के लिए मऊभंडार प्लांट का डीपीआर (व्यवहार्ता अध्ययन) मेसर्स मेकॉन के माध्यम से तैयार कराएंगे।
सांसद ने सीएमडी के प्रति जताया आभार, कहा-उम्मीद है की आपके कुशल नेतृत्व में मऊभंडार प्लांट में उत्पादन शुरु होगा और आईसीसी सबसे लाभकारी यूनिट भी बनेगी
एचसीएल के सीएमडी संजीव कुमार सिंह के द्वारा मऊभंडार प्लांट का डीपीआर बनवाने पर सहमति देने तथा इसी माह मेसर्स मेकॉन की टीम का मऊभंडार दौरा कराने पर सांसद विद्युतवरण महतो ने ख़ुशी जाहिर किया है। सांसद ने सीएमडी को पत्र लिखकर उनके सुझाव पर गंभीरता पूर्वक अमल करने पर आभार प्रकट किया। साथ ही एचसीएल की पूरी टीम को अपने और क्षेत्र की जनता की ओर से भी धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है की सीएमडी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मऊभंडार प्लांट का ना सिर्फ डीपीआर तैयार होगा बल्कि प्लांट में उत्पादन भी शुरु होगा। साथ ही आईसीसी इकाई एचसीएल की अन्य इकाईयों के तुलना में बेहतर वित्तीय परिणाम भी हासिल करेगी। मेसर्स मेकॉन के दौरे को लेकर स्थानीय लोग और ताम्र मजदूरों के बीच भी उत्साह व्याप्त हैं।