मध्य प्रदेश के धार जिले में पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लगी
मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के एक पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित इकाई में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटनास्थल से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।
सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन अभियान शुरू किया। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पीथमपुर नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई है।
आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अग्निशमन कर्मियों को निर्बाध रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह टैंकर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।