नई दिल्ली. दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम के बाएं घुटने की मंगलवार को सफल सर्जरी हुई. 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और साथ ही कहा कि वह बहुत जल्द फिट हो जाएंगी. 6 बार विश्व चैंपियनशिप में मुक्केबाजी का गोल्ड मेडल जीतने वालीं
मैरीकॉम के बाएं घुटने की मंगलवार को सर्जरी हुई. जून में कॉमनवेल्थ गेम्स के चयन ट्रायल के दौरान 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले के शुरुआती मिनटों में ही इस अनुभवी मुक्केबाज का घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया था.
मैरीकॉम के घुटने की सर्जरी मुंबई के अस्पताल में की गई. उनके कोच छोटे लाल यादव ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. कोच ने कहा कि मैरी कॉम के घुटने में चोट लग गई थी जिसके लिए मुंबई में उनकी सर्जरी हुई है.
चोट के कारण 39 साल की मैरी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाईं थी. वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थीं लेकिन इस बार बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकीं. भारत की सबसे सफल मुक्केबाज मैरी कॉम ने कॉमनवेल्थ गेम्स पर ध्यान लगाने के लिए विश्व चैंपियनशिप (8 से 20 मई) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था. वह बर्मिंघम नहीं जा सकीं. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 पदक जीते और तालिका में चौथे स्थान पर रहा था.