राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : भालूबासा रोड, जमशेदपुर में एक युवक द्वारा रैश ड्राइविंग के कारण कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जमशेदपुर पुलिस ने रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पुलिस ने ऐसे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की है, विशेषकर उन युवाओं के खिलाफ जो सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं ।
इसके अतिरिक्त, शहर में 16 से अधिक चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां पुलिस बल तैनात है।