समर्थकों की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं कुणाल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सुरदा में बाबा तिलका एवं मुसाबनी में सिदो -कान्हू की प्रतिमा का अनावरण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बाबा तिलका मांझी की जंयती पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संयुक्त रूप से सुरदा क्रासिंग स्थित बाबा तिलका चौक पर बाबा तिलका की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है। बाबा तिलका की जंयती पर हम सब को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। मालूम हो कि वर्ष 2024 के फरवरी महीने में शरारती तत्वों द्वारा बाबा तिलका की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। यह मूर्ति भी मंत्री रामदास सोरेन के विधायक मद से वर्ष 2013 में स्थापित की गई थी।
बाबा तिलका की मूर्ति के अनावरण से पूर्व मंत्री रामदास सोरेन ने मुसाबनी बस स्टैंड स्थित सिदो कान्हु चौक पर स्वतत्रंता सेनानी सिदो कान्हु की नयी प्रतिमा का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, जिला मुख्य संयोजक बाघराय मार्डी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, काजल डॉन, सागेन पूर्ति, डाक्टर अवतार सिंह, जयपाल माझी, गोरांग महाली, गणेश टुडू, रोबिन सबर, सुनील किस्कु, सुभाष मुर्मू, धनंजय मार्डी, सोमाय सोरेन आदि उपस्थित थे।