ॐ बाबा सेवा संघ, एम जी एम, मांगो द्वारा शिव भक्तो के सेवा हेतु एक शिविर का आयोजन दलमा के तराई मे किया गया । दलमा बाबा के दर्शन हेतु जाने वाले शिव भक्तो के लिए इस शिविर में मुफ्त सीतल जल एवं मेडिकल फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की गई थी।
यह शिविर दिनांक 7/03/2024 के संध्या 5:00 बजे से सुरु होकर 8/03/2024 तक चले जिसमे काफी संख्या में शिवगनो को सेवा दिया गया।
इस शिविर में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी सेवा दी।
उपस्थित सदस्य श्री विकाश चंद्र, श्री विकाश सिंह, श्री उत्तम कुमार निराला, श्री प्रशांत कुमार, मोहन कुमार,राम कुमार गिरी, संदीप, विक्की अग्रवाल, अमित केडिया, शिव प्रकाश अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अमरनाथ कुमार, पॉपिन बनर्जी व अन्य उपस्थित रहें।
संघ के अध्यक्ष श्री विकाश ने कहा संघ पछले 6 सालों से यह् संघ अपनी सेवा हर वर्ष शिव रात्रि के दिन यह शिविर का आयोजन करती है।