मानगो के अनेकों दुर्गा पुजा के पंडाल का विकास सिंह ने किया उद्घाटन
सच्चाई की ताकत से मारा जा सकता है कोई भी दानव – विकास सिंह
भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो के समता नगर, शंकोसाई रोड़ न.3 , खड़िया बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड़ के स्व.विश्वनाथ रॉय पुजा समिति के दुर्गा पुजा पंडाल का उद्घाटन फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन समारोह में पूजा पंडाल के कमेटियों के द्वारा भाजपा नेता विकास सिंह का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा बुराई में अच्छाई की जीत का प्रतीक है दुर्गा पूजा ,
लोग अगर संगठित रहेंगे तो कोई कितना बड़ा भी दानव रूपी मानव रहेगा उसका अंत निश्चित होगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह , संदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, श्रीकांत मेहता, राजेंद्र गोराई, संतोष शर्मा,कुमार दीप,अनिल मंडल, अनिल रॉय, केस्टो रॉय, सुनील रॉय, देवनारायण गुप्ता, राम सिंह, राजेश शर्मा, दुर्गा ठाकुर, श्रीनिवास यादव मुख्य रूप से शामिल थे ।