जमशेदपुर: मानगो में ज़ाकिर नगर में नान बैंकिंग कंपनी चलाने वाला पेश इमाम जियाउर रहमान लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है।
इस मामले में आजाद नगर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज कराने के कई दिन बाद भी पुलिस जियाउर्रहमान को नहीं पकड़ सकी है। गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में लोगों ने शिकायत कर जियाउर्रहमान को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मानगो की रहने वाली रीना आजमी ने भी अपना दो लाख रुपए कीमत का जेवरात कंपनी में रखकर लोन लिया था। लोन की किस्त अदा होने के बाद भी उनका जेवरात नहीं मिला।
जियाउर्रहमान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रीना आजमी ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। बताते हैं कि जियाउर रहमान मानगो की ही एक मस्जिद में पेश इमामत करता था।
बाद में उसने एक चिटफंड कंपनी बैंक खोला। अब वह कंपनी बंद कर फरार हो गया है।