कोयला खनन कंपनी के बड़े अधिकारी को मारी गोली, हालत गंभीर, क्षेत्र में दहशत
मुकेश रंजन
रांची: एनटीपीसी के एमडीओ कंपनी रित्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के पदाधिकारी शरद को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। दो गोली इनके छाती में लगी है। बड़कागांव स्थित आईडीबीआई बैंक के समीप एनटीपीसी साइड कार्यालय के पास कंपनी के पास घटना घटी। अधिकारी एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के अधीन ऋत्विक कंपनी के जीएम बताया जा रहा है।
शरद के पीएसओ पुलिस विभाग के अधिकारी को भी गोली लगी है। यह घटना हजारीबाग जिले के बरवाडीह दोपहर 12:00 बजे के करीब घटी।
SDO ने की पुष्टि –
एनटीपीसी का पुराना साइट कार्यालय बड़कागांव हजारीबाग रोड के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने घटना की पुष्टि की है।वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग लाया गया है।दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।