धनबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा
*माल गोदाम मे लगी भीषण आग
*पार्सल ऑफिस के बगल के गोदाम मे लगी आग
*प्लेटफार्म नंबर एक पर है माल गोदाम
*स्टेशन परिसर मे मची अफरा तफरी
*दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
धनबाद स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है l दरअसल धनबाद स्टेशन के पार्सल ऑफिस के बगल मे स्थित एक गोदाम देर रात अचानक आग लग गई l आग कैरेज के गोदाम मे लगी जिसके बाद पूरे स्टेशन परिसर मे भगदड़ मच गया l
आग की तेज लपटों ने पूरे गोदाम को अपने चपेट मे ले लिया l पार्सल गोदाम और RPF का पोस्ट बिल्कुल बगल में है l घटना धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है l घटना के बाद RPF और GRP कें जवानों ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को खाली कराया l जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस समय वहां सैकड़ो यात्री मौजूद थे l सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया l
सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गयाl आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना मे रेलवे की लाखों की संपत्ति जलकर राख़ हो गई l