मुंबई. मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों की अपनी रणनीति तैयार करते हुए मुंबई कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख, मॉडल मिलिंद सोमण या अभिनेता सोनू सूद जैसे व्यक्तित्वों को मेयर प्रत्याशी बनाने का सुझाव दिया है. मुंबई कांग्रेस ने कहा है कि आगामी चुनावों में पार्टी को ऐसी पर्सनालिटीज को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार करना चाहिए.कांग्रेस के रणनीतिक दस्तावेज में इन तीनों अभिनेताओं के नाम का जिक्र है, लेकिन इनमें से कोई भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है. 25 पेज के स्ट्रेटजी डॉक्यूमेंट को मुंबई कांग्रेस के सचिव गणेश यादव ने तैयार किया है, और इसे अभी पार्टी नेताओं के सामने पेश किया जाना बाकी है. अगले कुछ दिनों में इस दस्तावेज को एआईसीसी सचिव और महाराष्ट्र के इंचार्ज एचके पाटिल के समक्ष पेश किया जाएगा. यादव ने कहा कि मुंबई कांग्रेस प्रेसिडेंट भाई जगताप पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ दस्तावेज पर चर्चा करेंगे. दस्तावेज में सलाह दी गई है कि पार्टी को चुनाव से पहले मेयर कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को मौका देना चाहिए जिनके पास किसी भी तरह का राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है.
BMC चुनाव: सोनू सूद, मिलिंद सोमन और रितेश देशमुख को मेयर बनाने कांग्रेस का मंथन
Previous ArticleJ&K पुलिस ने लश्कर के 2 आतंकवादी मार गिराए
Next Article पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज स्थगित