बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । द्वतीय चरण के पंचायत चुनाव के बाद बाजार समिति बेगुसराय में हुए मतगणना में चौकाने बाले परिणाम सामने आए । भगवानपुर प्रखण्ड के 15 पंचायत में से मात्र एक पंचायत काजीरसलपुर पंचायत के मुखिया महंत प्रणव भारती तीसरी बार अपनी कुर्शी बचाने में सफल रहे ।
वही रसलपुर पंचायत से मुन्ना सहनी ,मेहदौली पंचायत से शिवशंकर महतों, चन्दौर पंचायत से अनिल सिंह , बनबारिपुर पंचायत से रामपरी देवी,लखनपुर से सुरेंद्र कुमार ,दामोदरपुर पंचायत से राजकुमारी देवी ,जोकिया पंचायत रजनीश कुमार ,मोख्यतियारपुर पंचायत से पूजा देवी ,जोकिया पंचायत से सोनू तांती,महेशपुर पंचायत से रौशन राय ,जीत हासिल की ।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से दिनेश चौरसिया,क्षेत्र संख्या 4 से रामप्रकाश पासवान ने जीत हासिल की ।
दूसरी तरफ प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार को हरा कर इंद्रजीत कुमार, एवं उप प्रमुख अजय कुमार सिंह को हरा कर पंकज यादव बने पंचायत समिति सदस्य ।