एमपी के जबलपुर संभाग स्थित ग्राम भूतना के कुं दना जिला बालाघाट में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन सगे भाईयों सहित पांच युवकों की मौत हो गई, ये सभी लोग साफ-सफाई के लिए कुएं में उतरे रहे. ऐसा कहा जा रहा है कि कुएं में अचानक गैस रिसाव के कारण हादसा हुआ है.बताया गया है कि गांव में तामेश्वर पिता लालजी बिलसरे उम्र 20 वर्ष, पुनीत पिता लेखराम खुरचंदे 32 वर्ष, पन्नू पिता लेखराम 28 वर्ष मन्नू पिता लेखराम खुरचंदे 20 वर्ष व तीजलाल पिता सुखराम मरकाम 28 वर्ष आज कुएं की साफ सफाई के लिए उतरे. कुएं की सफाई में लगे सभी लोगों द्वारा आपस में की जा रही चर्चा की आवाज तो सुनाई दे रही थी, लेकिन कुछ देर बाद आवाज सुनाई देना बंद हो गई, कोई भी हलचल समझ नहीं आई तो बाहर बैठे लोग घबरा गए, कुछ लोगों ने उतरकर देखा तो चीख पड़े, अंदर सभी लोग अचेत पड़े थे, जिन्हे किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पांच लोगों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे को लेकर परिजनों से लेकर रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी लगते ही बैहर विधायक संजय उईके, पूर्व विधायक भगत नेताम, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, तहसीलदार देवंती परते सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए 20.20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की