xभोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज कलेक्टर-कमिश्रर, आईजी व एसपी से कांफे्रस करते हुए कहा कि एमपी में ऐसे सभी एनजीओ को चिन्हित करें, जिन्हे फारेन से फं डिग हो रही है. यह भी पता लगाए कि इस फंड का कहां और क्या उपयोग किया जा रहा है.सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि वैमनस्य फैलाने, समाज को तोडऩे का काम करने वाले व धर्मान्तरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है, उन्हे किसी भी सूरत में रहने नहीं दिया जाएगा, समाज को तोडऩे में कई एनजीओ का भी हाथ है, ऐसे संगठनों को सूचीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की जाए.
कान्हा नेशनल पार्क के आसपास क्षेत्र को नक्सली बना रहे नया ठिकाना-
उन्होने बैठक के दौरान यह भी कहा कि कान्हा नेशनल पार्क के आसपास क्षेत्र को नक्सली अपना नया ठिकाना बना रहे है, इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर पता चला है कि जनवरी 2021 में परसवाड़ा, दौरा, छरेगांव में नक्सलियों के एक गु्रप ने अपना ठिकाना बना लिया है, उनकी मौजूदगी देखी जा रही है, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो साल में सात हार्डकोर माओवादी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है, तीन को हिरासत में लिया है, इनसे भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है.
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी चर्चा-
सीएम श्री चौहान ने कोरोना के वैरिएंट को लेकर भी चर्चा की, उन्होने कहा कि अभी इस तरह की कोई बात तो सामने नही आई है, फिलहाल सरकार प्रतिबंध तो कोई नहीं लगा रही है लेकिन निगरानी जरुर बढ़ाई जाएगी, मास्क पहनना अनिवार्य है, इसका पालन गंभीरता से नहीं हो रहा है, इसी तरह शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है, जो जरुरी है.