कंज्यूमर राइट्स ऑर्गनाइजेशन (सीआरओ) के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास पाण्डे का लौहनगरी मे आने पर आर डी टाटा सी यूनिट 96 बैच के विद्यार्थियों ने किया भव्य स्वागत एवं सम्मान
जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर में ही जन्मे एवं स्कूली शिक्षा प्राप्त किये आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट 96 बैच के विद्यार्थी रहे श्री विकास पाण्डे का 96 बैच के सहपाठियों ने स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही, उनकी धर्मपत्नी विनीता पाण्डे को भी आंध्रा के विशाखापट्टनम मे सामाजिक कार्य में अग्रणीय रूप से सक्रिय रहने पर सम्मानित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत श्री पाण्डे ने अपने सभी सहपाठियों का आभार व्यक्त किया। विकास पाण्डे के सहपाठी पप्पु कुमार सिंह ने कहा की ये बड़े गर्व की बात है कि हम जिनके साथ बचपन से पढ़े लिखे, साथ खेले वो आज इस पद पर पहुँच कर उपभोक्ताओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है।
इस दौरान स्वागत करने वालों में पप्पु कुमार सिंह, सत्यम प्रकाश, भरत भूषण मिश्रा, अरुण कुमार दुबे, छोटेलाल यादव, अमरनाथ मंडल, के रवि, तन्वी सिंह, ज्योति सिंह, नीतू ओझा, सोनी,प्रदीप, मनोज सिंह, अमित तिवारी, सुनील पाण्डे, मृत्युंजय सिंह, दिनेश यादव, संतोष, दीपक व अन्य उपस्थित थे।