श्रावण पूर्णिमा पर वर्षों से लगता आ रहा मेला
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के सप्तर्षि पहाडि़यों में बसे लोमश ऋषि पहाड़ी का इस वर्ष नक्शा ही बदल गया है।बदले नक्शे व सौन्दर्यीकरण का इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आने श्रद्धालु दिदार कर सकेंगे।ऐसा रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव के मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो सका है। श्रावण पूर्णिमा के पूर्व इसे आने वाले श्रद्धालुओं के लिये तैयार किया जा रहा है।सीढ़ियों की मरम्मती रंग पुताई से लेकर सौन्दर्यीकरण के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर वर्षों से लोहा ऋषि पहाड़ी पर मेला लगता आ रहा है।मेला स्थल पर पहाड़ी के नीचे दंगल का आयोजन कर मेले को यादगार बनाया जाता है।मेले में आने वाले लोगों के लिए महाप्रसाद से लेकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।ऐसा पहली बार होगा जब महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।