जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में ‘प्रगति के पथ पर’ का लोकार्पण संपन्न
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में राजेन्द्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा जमशेदपुर की पत्रिका ‘प्रगति के पथ पर’ का DSE के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। स्वागत भाषण देते हुए पत्रिका की संपादक डॉ शीला कुमारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनीत कुमार का हार्दिक अभिनन्दन किया जिन्होंने एक फोन कॉल पर कार्यालय में विमोचन की स्वीकृति दी। DSE ने पत्रिका का विमोचन कर विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए ADPO(सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ) श्री पंकज कुमार ने इसे छात्र हित में सकारात्मक पहल बताया। जिला परियोजना के पदाधिकारी श्री प्रमोद जायसवाल ने मैगजीन के प्रिन्ट, डिजाइनिंग की प्रशंसा करते हुए बच्चों की कविताओं को सराहा। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ अनीता शर्मा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास अन्य स्कूलों को भी करना चाहिए। ‘प्रगति के पथ पर’ पत्रिका आगे चलती रहनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों में समय एवं रुचि लेने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।