स्थानीय महिलाओं ने बंद कराया शराब दुकान
राष्ट्र संवाद। जमशेदपुर
परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबानी के नमोटोला में झारखंड सरकार के द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को सुबह खुलते ही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बंद करा दिया और दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया,वही महिलाओ ने कहा कि शराब की शेवन कर लोग महिलओं के साथ छेड़खानी करते है और आने जाने वाली लड़कियों के साथ बत्तमीजी की जाती है वही रात में शराब पी कर लोग यंहा मारपीट करते है और भदी भदी गालिया देते है उन्होंने कहीं की कई बार जिले के उपायुक्त और उत्पाद अधीक्षक से मिलकर यहां से शराब दुकान को दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर लिखित शिकायत की कई थी लेकिन कोई सुनवाई नही होता देख शुक्रवार को बंद कर दिया,महिलाओं ने कहा अब किसी भी कीमत पर इस जगह शराब की दुकान को खोलने नहीं देंगे