लाल बाबा फाउंड्री का मामला चढ़ेगा राजनीति का भेंट ?
कैलाश नगर व्यावसायिक समिति लाल बाबा फाउंड्री द्वारा लगाए गए टेंट में राजनीति का अखाड़ा बन गया है सभी राजनीतिक दल के नेता आपस में छीटा कसी में लगे हैं एक दूसरे के खिलाफ जिंदाबाद मुर्दाबाद का भी नारा लगा रहे हैं दूसरी तरफ प्रशासन तैयार है मौके पर मौजूद डॉक्टर अजय ,भाजपा नेता अभय सिंह ,शिव शंकर सिंह, सुधांशु ओझा ,गुंजन यादव, सागर तिवारी ,बबुवा सिंह ,विकास सिंह एवं व्यवसाय प्रकोप से जुड़े सभी सदस्यों की भीड़ जमा है
प्रशासन वेट एंड वॉच की स्थिति में व्यवसाईयों के द्वारा बार-बार आग्रह किया जा रहा है इस मंच को राजनीति का भेंट न चढ़ाया जाए
जमशेदपुर के बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री मामले को लेकर बस्तीवासी जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं. वहीं बस्तीवासियों के समर्थन में झामुमो छोड़ लागभग सभी राजनीतिक दल समर्थन में उतर गई है हालांकि सभी एक दूसरे पर टाटा स्टील से मिलीभगत कर बस्ती को उजड़वाने का आरोप मढ़ रहे हैं.
उधर गुटों में बंटे बस्तीवासियों ने सड़क पर टायर रखकर जिला प्रशासन का विरोध शुरू कर दिया है. जानकारी हो कि लाल बाबा फाउंड्री के चिन्हित 70 डिसमिल जमीन पर आज बुलडोजर चलना है. इस जमीन पर टाटा स्टील को कब्जा दिलाना है. यहां सैकड़ों आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन का अगला कदम क्या होता है.