दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगुसराय :गर्मी के तीखे होते तेवरों के साथ प्रखंड क्षेत्र में आगजनी की घटना भी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार की दोपहरी में तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 11 पैगंबरपुर ठाकुर बारी टोला में एक मजदूर के घर में आग लग गई देखते ही देखते सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और मौके पर अग्निशमन विभाग द्वारा पहुंचे दमकल कर्मियों की करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय। जानकारी के अनुसार तेधड़ा थाना अंतर्गत नगर परिषद वार्ड संख्या 11 पैगंबरपुर शिवाला टोला निवासी शत्रुघ्न राय पिता देवकी के घर में दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद उनके घर में धुआं उठते देख पड़ोसियों ने शोर मचया मौके पर भारी संख्या में जूटे लोगों एवं फायर बिग्रेड के कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक घर पुरी तरह जलकर राख हो गया और घर में रखे अनाज,बर्तन,बिछावन सहित अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। आग लगी की घटना पर पहुंचे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया कुमार भारद्वाज एवं 10 नंबर वार्ड के प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद उर्फ राजा वहां पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और पीङित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने की बातें कही। जानकारी के मुताबिक पूरे परिवार का गुजर-बसर मजदूरी पर निर्भर है। आगजनी से पीड़ित शत्रुघ्न राय चापाकल एवं लोडिंग के काम में मजदूरी करके अपना परिवार का जीवन यापन करते आ रहा है । घर में आग लगने से सभी चीज जलकर नष्ट होने की वजह से इनके रहने, खाने-पीने, आदि सभी समस्याएं एक साथ खड़ा हो गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है