कोल्हान में स्वास्थ्य सेवा अब रफ्तार पकड़ेगी !एक औद्योगिक घराना एक तीर से कई शिकार करने की रखती है मनसा?
नैशनल हेल्थ मिशन के के साथ मिलकर एक औद्योगिक घराना बिल्कुल नया प्रयोग करने जा रही है हालांकि एक प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने की कथनी और करनी में फर्क है फिर भी यह योजना अगर धरातल पर उतरती है तो कोल्हान के लिए बड़ी बात होगी
एक वर्चुअल प्रेसवार्ता कर एक औद्योगिक घराने के सीएसआर चीफ़ ने कहा कि HSBC बैंक के सहयोग से कोल्हान के तीनों जिलों की 565 सहिया साथियों के बीच 565 ई स्कूटर का वितरण करेगी. इनमें पूर्वी सिंहभूम की 150, पश्चिम सिंहभूम की 234 और सरायकेला की 181 सहिया साथियों को ई स्कूटर दिया जाएगा. नैशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से देश में यह अपने आप में पहला प्रयोग है. इसकी कुल लागत 5 करोड़ है. इसका उद्देश्य सहिया साथियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि वे क्षेत्र में अपने कार्यों को आसानी से कर सकें. साइकिल से ज्यादा देर तक घूमना कठिन होता है, ऐसे में ई स्कूटर सहिया साथियों के लिए सुविधाजनक होगा. महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की अनुपलब्धता पर एक औद्योगिक घराने के चीफ ने बताया कि कुछ चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं और ज़रूरत के हिसाब से आगे और भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.उसके अलावा सहिया साथियों के कार्यालयों में भी चार्जिंग प्वाइंट रहेंगे. सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चार्जिंग प्वाईंट्स की व्यवस्था होगी. कम वजन का यह ई स्कूटर घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकेगा.एक चार्ज़ में ई स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकता है. टाटा स्टील ई स्कूटर के वितरण के बाद इस पर नजर रखेगी दो साल तक रखरखाव भी टाटा देखेगी और उसके बाद जिला प्रशासन का सहयोग मिलेगा.
ई स्कूटर मिलने से पहले महिलाओं को एक कंपनी दे रही है ड्राईविंग और सेफ्टी की ट्रेनिंग
एक बड़े औद्योगिक घराना ने ई स्कूटर वितरण से पहले पूरी तैयारी की है. लगातार लाभुक महिलाओं को ड्राईविंग के साथ साथ सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जा रही है. हेलमेट के प्रति खास जागरूक किया जा रहा है.
13मार्च को अभियान की शुरूआत करके औद्योगिक घराना ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएगी पकड़
इस विशेष अभियान का शुभारंभ सरायकेला से होगा. जहां 13 मार्च को 181 सहिया साथियों के बीच ई स्कूटर का वितरण किया जाएगा. वहीं पश्चिम सिंहभूम की 234सहिया साथियों के बीच चाईबासा में 20 मार्च को ई स्कूटर प्रदान किया जाएगा. अगर पूर्वी सिंहभूम की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम की 150 सहिया साथियों के बीच जमशेदपुर में 27मार्च को ई स्कूटर का वितरण किया जाएगा.
बहरहाल इस विशेष अभियान का शुभारंभ सरायकेला से होने जा रहा है लेकिन चौक चौराहे पर अभी से यह चर्चा होने लगी है कि एक बड़े औद्योगिक घराने की एक तीर से कई शिकार करने की योजना है