खरंगाझार में टेल्को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही साजिश, माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई करे प्रशासन: भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह
जमशेदपुर। टेल्को में खडंगाझार मंदिर के पास रविवार सुबह प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाया गया। चौबीस घंटे में दो बार हुई इस प्रकार की घटना की भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए इसे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास बताया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने खरंगाझार मंदिर के समीप प्रतिबंधित पशु के मांस के टुकड़े फेंके जाने की धटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर इस तरह की घटना कही न कहीं राजस्थान की तर्ज पर जमशेदपुर को सम्प्रदायिक दंगों की आग मे झोंकने की साजिश है। उन्होंने कहा हिंदू समाज के पवित्र स्थल के समीप बार-बार इस तरह की घटना कर, हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहूँचाकर उन्हें उसकाने जैसा प्रतीक होता है। उन्होंने टेल्को थाना प्रभारी और जिला प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि दोषियों को अबिलंब गिरफ्तार किया जाये। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर प्रशासन तत्वरित करवाई करे। जिससे क्षेत्र की अमन, चैन, शांति- व्यवस्था बनी रहे। जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र मे बने अवैध रास्ते को अविलंब बंद करने और पहाड़ी के समीप टी ओ पी स्थापित करने के साथ ही बारीनगर मे चल रहे अवैध बूचरखाने को सख्ती के साथ बंद करने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिला प्रशासन और टेल्को थाना प्रभारी इस मामले पर अगर सजगता से कारवाई नहीं करती है और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है, तो क्षेत्र की जनता के साथ बड़ा आंदोलन होगा और इसके लिए पूर्ण रूप से जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।