नई दिल्ली :लोकप्रिय कवि और कभी आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे कुमार विश्वास ने दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने तंज कसा। विश्वास ने ट्विटर पर भारतीय वायुसेना के शौर्य की तारीफ करते हुए बिना किसी का जिक्र किए कहा कि इस बार सबूत मांगनेवालों को कुछ ग्राम बम ही साक्ष्य के तौर पर दे देना चाहिए। विश्वास ने पाकिस्तान के पीएम को भी इस हमले के बहाने जमकर सुनाया। पीओके में आतंकी कैंप ध्वस्त किए जाने की खबरों पर कुमार विश्वास ने कई ट्वीट किए। पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर हुई राजनीतिक बयानबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस बार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायुसेना से अनुरोध है कि आप जांबाजों ने जैसा हज़ार टन का सबूत इमरान खान को दिया है, वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुंचाए!’
विश्वास ने पाकिस्तान के भारत के टमाटर रोकने पर की पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी के बहाने इमरान खान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, ‘कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे। इंडियन एयरफोर्स ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम भेज दी है। अमन का सफेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो इमरान खान उम्मीद है यह लाल रंग पसंद आएगा। जितना मांगोगे उतना टमाटर भेजेंगे। वादा!’
लवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं।
कुमार विश्वास का तंज, ‘सबूत मांगनेवालों को दे देना 100 ग्राम बम’
Previous Articleपूर्व एसएसबी के जवान की गोली मार हत्या
Next Article आतंकियों की सबसे बड़ी दुश्मन है मोदी सरकार