कोरोना की दूसरी लहर में कुलवंत सिंह बंटी ने नई पहचान बनाई,रतन टाटा को ट्वीट कर जमशेदपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का किया आग्रह
भाजपा नेता सह खादी ग्राम उद्योग झारखंड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने रतन टाटा को ट्वीट कर बताया कि,हमें गर्व है कि हम सभी को आप जैसा अभिभावक मिला.कोरोना काल मे जमशेदपुर सहित पूरे भारत की मदद टाटा ग्रुप कर रही है। बंटी ने रतन टाटा से आग्रह किया है कि टीएमएच,टीएमएल,टिनप्लेट हॉस्पिटल में बैड,आईसीयू वेंटीलेटर सभी तरह की व्यवस्था कोरोना काल में बढ़ाई जाए। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान कुलवंत सिंह बंटी का एक नया चेहरा सामने उभर आया है.संक्रमण के दौरान कुलवंत सिंह बंटी ने जहा मास्क, सैनिटाइजर,कच्चे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया वहीं कोरोनावायरस की लहर में सैकड़ों लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना उनका समुचित इलाज की व्यवस्था और वेंटिलेटर की व्यवस्था करवाई है।एक तरफ से भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने शहर के लोगों के बीच एक नई पहचान इस कोरोना संक्रमण के दौरान बनाई है।