विधायक सरयू राय नें किया कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ बारिडीह स्थित धान सभा विधान सभा कार्यालय से रवाना किया गया । जागरूकता रथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 2 अप्रेल से लेकर 30 अप्रेल तक प्रत्येक मंडल में भ्रमण कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करेगा । रथ भ्रमण का शुभारंभ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय नें हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । रथ प्रथम दिन बारिडीह क्षेत्र में भ्रमण हेतु भेजा गया। विधायक सरयू राय नें बताया कि भाजमो कार्यकर्ता रोजाना प्रातः मॉर्निंग वाकर्स ग्रुप के बीच जाकर लिफलेट के माध्यम से लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे । प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं की टोली घर घर जाकर भी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा,कोषाध्यक्ष धरमेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, सुधीर सिंह; हरेराम सिंह, प्रमोद मिश्रा, मिष्टु सोना, सभी मंडल के अध्यक्ष मोर्चा के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताउपस्थित थे।