जमशेदपुर शहर के रिहायशी इलाकों में इन दिनों देह व्यापार का धंधा पुलिस की दबिश
जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत ट्रांसपोर्ट के गोदाम में दबिश
हाेल्डिंग टैक्स बढ़ाने के विरोध में बंद
पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखने के लिए आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए हर तरह के 2000 पौधे
उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवाहन के विरुद्ध चलेगा गया सघन जाँच अभियान
जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत ट्रांसपोर्ट के गोदाम में दबिश दी. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किए हैं. इसकी जानकारी देते हुए साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया, कि कोलकाता के कैलाश राय एंड संस के यहां से स्प्रिट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाया गया था, जिसे एसके हार्डवेयर को सप्लाई देना था. एसके हार्डवेयर कौन है, कहां है. यह भी पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि कुल 7 ड्रम स्प्रिट जप्त किए गए हैं. हर ड्रम में 200 लीटर स्प्रिट हैं. यानी कुल मिलाकर 14 लीटर स्प्रिट जप्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आबकारी विभाग को देते हुए स्प्रिट की पुष्टि कराई गई है. बता दें कि स्प्रिट का प्रयोग नकली शराब बनाने में भी किया जाता है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही ह
हाेल्डिंग टैक्स बढ़ाने के विरोध में बंद
झारखंड सरकार द्वारा शहरी निकाय क्षेत्राें में सर्किल रेट से जमीन व अपार्टमेंट का हाेल्डिंग टैक्स बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को सरायकेला नगर पंचाय क्षेत्र में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के आह्वान पर नगर क्षेत्र की सभी दुकान व प्रतिष्ठा बंद रहे. पूर्व के अनुपात में तीन गुना टैक्स बढ़ने से लोग नपं की कर प्रणाली से खफा हैं. मकान मालिकों का होल्डिग टैक्स पूर्व से तीन गुना से अधिक हो गया है. किसी को दस हजार तो किसी को चालीस हजार की रसीद थमा दी गई है. कई आवास मालिकों को तो 90 हजार तक टैक्स जमा करने का फरमान मिला है. आवास मालिक सवाल उठा रहे हैं, कि टैक्स की राशि में पूर्व की तुलना में बेतहाशा वृद्धि कैसे हो गई. नपं क्षेत्र में रहने वाले लाेगाें काे वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सर्किल रेट से ही हाेल्डिंग टैक्स जमा करना हाेगा. लोगों से होल्डिंग टैक्स के अलावा पानी का भी चार्ज नगर पंचायत वसूलता है. वहीं गार्बेज कलेक्शन भी प्रॉपर तरीके से नहीं होता है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या गारंटी है कि बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वसूलने के बाद शहर में व्यवस्था बदलेगी और बेसिक सुविधाओं में सुधार होगा.
सरकार ने इस बार सभी स्ट्रक्चर को अलग- अलग कैटेगरी में बांट दिया है. इसमें रेसीडेंशियल, पार्सियल रेसीडेंशियल, कॉमर्शियल एरिया होगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने होटल, बार, क्लब, जिम, मैरेज हॉल से तीन गुना अधिक टैक्स लेने का निर्णय लिया है, जबकि दुकान, शोरूम, मॉल, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस से 2.5 गुना टैक्स की वसूली होगी. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अभी देश करोना जैसी माहमारी से उबर रहा उपर से तीन गुना होल्डिग टैक्स बढ़ाना लोगों के लिए सही नही है. उन्होने बताया कि सर्किल रेट तय होने से लोगों को होल्डिंग टैक्स के एवज में पहले की तुलना में लगभग ढाई गुना ज्यादा राशि जमा करनी होगी. यही नहीं, खाली प्लॉट के लिए भी होल्डिंग टैक्स की दर में लगभग 75 फीसदी तक इजाफा किया गया है. पहले सरकार की ओर से अब तक सालाना 1.44 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से मकान- अपार्टमेंट का हाेल्डिंग टैक्स वसूल किया जाता रहा. इस दर से 1000 वर्गफीट में बने मकान के लिए 1008 रुपए होल्डिंग टैक्स जमा करना पड़ता था, लेकिन अब निर्धारित सर्किल रेट वसूली हाेगी.
हालांकि शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई और देखते ही देखते सराइकेला की जनता सड़क पर उतर गई और सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर कोर्ट के समीप धरने पर बैठ गए हैं इन्हें नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक का भी समर्थन मिला जहां नगर अध्यक्ष खुद धरना स्थल पर जमी हुई है उन्होंने भी सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है बता दें कि बड़े हुए होल्डिंग टैक्स को लेकर भाजपा पूरे राज्य में आंदोलित है भाजपा के इस आंदोलन में सराइकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी कूद पड़े हैं इन्हें जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है फिलहाल धरने पर बैठे सराय किला की नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व आम जनता के लिए तंबू गाड़ दिया गया है, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने साफ संकेत दे दिया है, कि जब तक बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखने के लिए आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए हर तरह के 2000 पौधे
उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवाहन के विरुद्ध चलेगा गया सघन जाँच अभियान
नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं
आनंद मार्ग पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पृथ्वी बचाओ सप्ताह मना कर 4 दिन में 2000 पौधों का वितरण किया
पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ लगाना ही होगा
सोनारी कबीर मंदिर के पास शहर के विभिन्न संगठनों एवं देहात क्षेत्र के ग्रामीणों ने पृथ्वी बचाओ सप्ताह के चौथे दिन दिन तक लगभग 900 से भी ज्यादा पौधों का वितरण किया गया
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय पर्यावरण सप्ताह पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पृथ्वी बचाओ सप्ताह मना कर अभी तक 2000 पौधों का वितरण किया गया
सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक दिन सुबह 8बजे से 10 बजे तक बांटे गए पौधे
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 25 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है
आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है
पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखने के लिए आनंद मार्ग की ओर से बांटे गए हर तरह के पौधे
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से”एक पेड़ कई जिंदगी” अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सात दिवसीय निशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ 1 जून को किया जो 5 जून पर्यावरण दिवस तक चला चलेगा
आनंद मार्ग का कहना है कि अगर पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ लगाना ही होगा जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है
कल सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में निशुल्क पौधा वितरण होगा
जमशेदपुर शहर के रिहायशी इलाकों में इन दिनों देह व्यापार का धंधा पुलिस की दबिश
जमशेदपुर शहर के रिहायशी इलाकों में इन दिनों देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है बता दें कि गुरुवार को खुद जिले के सिटी एसपी ने कदमा थाना अंतर्गत जयप्रभा अपार्टमेंट में दबिश दी जहां से पुलिस ने चार महिलाओं एवं एक पुरुष को हिरासत में लिया है. मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई है. जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि जयप्रभा अपार्टमेंट के केसी- 2 फ्लैट में कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था, जिसकी सूचना लगातार सिटी एसपी को मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने खुद दलबल के साथ दबिश दी. उधर पुलिस की कार्रवाई के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गयी. बता दें कि जिस जगह पर पुलिस ने दबिश दी वह इलाका रईसों का इलाका है. ऐसे में रईसों के बीच सेक्स रैकेट संचालित होने से साफ हो गया है कि शहर में इन दिनों सेक्स रैकेट का धंधा फल- फूल रहा है.
उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवाहन के विरुद्ध चलेगा गया सघन जाँच अभियान
कई जगहों पर ओचक निरिक्षण कर साथ अवैध भण्डारण एवं कई वाहनो पर सुसंगत धाराओं के तहत करवाई किया गया
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा के नेतृत्व में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध खनन, जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है।उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी खनिज संपदा के अवैध खनन,परिवहन तथा ओवरलोडिंग व नियम अनुसार परिचालन का उल्लंघन करने वाले सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन को पूरी तरह रोके तथा नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत करवाई सुनिश्चित करे। उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड अंतर्गत सम्बन्धित पदाधिकारियों द्वारा खनन स्थल सहित परिवहन को लेकर औचक निरीक्षण भी सतत रूप से किया जा रहा है उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि वाहनों के निबंधन, वाहन चालकों के ड्राइविंग, लाइसेंस एवं ओवरलोड की नियमित जांच करें तथा नियम का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी करें।
ज्ञात हो कि जिले में अब तक विभिन्न जांच अभियान के दौरान अवैध रूप से खनिज संपदा लदे हुए वाहनों एवं अवैध खनन तथा दस्तावेजों की जांच की जा रही है तत्पश्चात उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है। इस निमित्त आज सात जगहों पर अवैध भंडारण एवं कई वाहनों पर सुसंगत धराओ के तहत करवाई किया गया वही वाहनों को जप्त कर लिया गया है।