रात 8 बजे तक जममशेपुर की सुर्खियों को जानें
मानगो नगर निगम के लगभग सभी क्षेत्रों में डेंगू को लेकर अभियान जारी डेंगू को लेे कर 17500 जुर्माना वसूला गया
नीरज सिंह के द्वारा कदम स्थित बागे बस्ती में बरसात के मौसम को नजर में रखते हुए क्षेत्र में लोगों के बिच छतरी का वितरण किया
टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन से क्लासिकल प्रारूप की शुरुआत हुई
जमशेदपुर के साकची बड़ा गोल चक्कर से लेकर शहिद चौक तक कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया पार्टी द्वारा आरोप लगाया गया कि एक तरफ मणिपुर जल रहा है दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री जी-20 की बैठक में व्यस्त है
जमशेदपुर:काशीडीह हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव
डेंगू के रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम द्वारा आज भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, नालियों की साफ सफाई, फागिंग आदि कार्य कराया गया
डेंगू का लार्वा पाए जाने वाले मकान मालिकों को चेतावनी दी गई,
नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कराई गई फॉगिंग
*फागिंग मशीन से नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया*
*डेंगू के मद्देनजर 15 से अधिक छोटे बड़े नालियों की कराई गई सफाई*
कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के निर्देशन में मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उसके रोकथाम के लिए आज भी नगर निगम क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया।
मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी माइकिंग कर प्रचार प्रसार कराया गया एवं डेंगू के रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
डेंगू के रोकथाम हेतु नगर निगम के ओल्ड पुरुलिया रोड,आजाद नगर,जाकिर नगर ,डिमना रोड,डिमना बस्ती आदि क्षेत्रों में निरीक्षण कर डेंगू के लारवा की जांच की गई। जांच में जिनके घर पर डेंगू का लारवा या जलजमाव आदि पाया गया उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया
ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में डेंगू का जांच करते हुए 17500 जुर्माना वसूला गया
घर के आस-पास गंदगी न फैलाने एवं जल जमाव नहीं करने की चेतावनी दी गई।
डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र में थर्मल फॉगिंग भी कराया गया । मानगो नगर निगम द्वारा फॉगिंग मशीन से नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई
डिमना रोड ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद नगर जवाहर नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में नालियों की सफाई कराई गई ताकि डेंगू मच्छर नालियों में पैदा ना हो सके
संकोसाई ,ओल्ड पुरुलिया रोड ,डिमना रोड , उलीडीह , आदि जगहों पर थर्मल फॉगिंग कराया गया।
इस अभियान में मानगो नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त, आकिब जावेद और समीर बोदरा, प्रबंधक कुणाल सिंह ,जितेंद्र कुमार और निकाय के अन्य कर्मी उपस्थित थे ।
नीरज सिंह के द्वारा कदम स्थित बागे बस्ती में बरसात के मौसम को नजर में रखते हुए क्षेत्र में लोगों के बिच छतरी का वितरण किया
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नीरज सिंह के द्वारा कदम स्थित बागे बस्ती में बरसात के मौसम को नजर में रखते हुए क्षेत्र में लोगों के बिच छतरी का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान वहां रहने वाले रामधन लोहार जिसकी आँखों की रौशनी कमज़ोर है वह युवक नीरज सिंह के पास पहुंचा और कहा कि वह कदमा डी.बी. एम. एस में कक्षा 10 वि का छात्र है और आँखों से काम दिखने के कारन उसे पढ़ाई लिखाई में काफी कठिनाई होती है। इस वजह से वह पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहा है। रामधन लोहार ने नीरज सिंह से कहा कि अगर मेरे पास एक स्मार्टफोन हो तो मैं उससे सुनकर वह अच्छी तरह से पढ़ाई कर पायेगा। यह बात सुनते ही नीरज सिंह ने उससे वादा किया था कि जल्द ही उसे पढ़ाई के लिए एक स्मार्टफोन दिया जाएगा। अपने वादे को पूरे करते हुए आज नीरज सिंह बागे बस्ती पहुंचकर रामधन लोहार को स्मार्टफोन प्रदान कर पढ़ाई लिखाई में किसी भी तरह की तकलीफ हो तो हमेशा खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए स्मार्टफोन प्रदान किया। मौके पर नीरज सिंह ने कहा की किसी भी बच्चे को जब पढाई में परेशनी आती है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है और मेरा हमेश यह प्रयास रहता है की मुझ तक जब भी इस तरह की समस्या आती है तो उसे जल्द से जल्द समाधान करूँ चाहे किसी को फीस भरने में तकलीफ हो या एडमिशन करवाना हो इन कार्यों के लिए मई बड़ा ही तत्पर रहता हूँ। स्मार्टफोन प्रकार रामधन लोहार की चेहरे खिल उठे और उसने वादा किया कि स्मार्टफोन का प्रयोग वह पढ़ाई लिखाई के लिए करते हुए मन लगाकर पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बनेगा। इस मौके पर मनीष पांडे, के.पी. सिंह, द्विपल बिस्वास, तारक मुखर्जी, अभिसेक शर्मा बन्ना, मनोज सिंह, संजीव सिंह,विश्वजीत सिंह, तुलसीदास गांगुली, राहुल राय समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बस्ती के निवासी मौजूद रहे।
टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन से क्लासिकल प्रारूप की शुरुआत हुई
जमशेदपुर, 9 सितंबर, 2023: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन खेल का क्लासिकल प्रारूप शुरू हो गया है।
इस प्रतियोगिता में लगभग 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 9 से 15 सितंबर के बीच कुल 9 राउंड का खेल खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक पक्ष में 90 मिनट + 30 सेकंड की वृद्धि का टाइम कंट्रोल होगा।
चैंपियनशिप के क्लासिकल प्रारूप का उद्घाटन आईएसडब्ल्यूपी के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नानोती ने पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एन के तिवारी के साथ शतरंज बोर्ड पर औपचारिक रूप से पहली चाल के साथ किया।
रेटिंग के आधार पर क्लासिकल प्रारूप में फिडे के बैनर तले खेल रहे अंतरराष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी, भारत के श्रीहरि एलआर और भारत के रोहित कृष्णा एस जैसे शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में भाग ले रहे हैं। जबकि लड़कियों की श्रेणी में कजाकिस्तान की नर्गली नेजरेके, सलोनिका साइना और भारत की बोम्मिनी मौनिका अक्षया जैसी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है।
टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के पहले राउंड में इंटरनेशनल मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी ने पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों के साथ खेल शुरू करते हुए भारत के एडिरेड्डी अर्जुन को हराया। दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों से शुरुआत कर खेलते हुए इंटरनेशनल मास्टर श्रीहरि एलआर ने भारत के भरदिया हर्ष को हराया। तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से शुरुआत कर खेलते हुए इंटरनेशनल मास्टर रोहित कृष्णा ने वृषक चौहान को हराया।
लड़कियों के वर्ग में पहले बोर्ड पर बेहद रोमांचक खेल देखने को मिला जब भारत की प्रगन्या ने कजाकिस्तान की नर्गली नेजरेक को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया। खेल 31 चालों तक जारी रहा और खिलाड़ी ड्रा पर सहमत हो गये। यह दूसरी बार है जब टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को पहले ही राउंड में भारतीय खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है।
दूसरे बोर्ड पर काले मोहरों से शुरुआत कर खेलते हुए सलोनिका साइना ने दिशा पाटिल को हराया। इसके अलावा तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरों से शुरू कर खेलते हुए बोमिनी मौनिका अक्षया ने धनीश्री को हराया।
जमशेदपुर के साकची बड़ा गोल चक्कर से लेकर शहिद चौक तक कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया पार्टी द्वारा आरोप लगाया गया कि एक तरफ मणिपुर जल रहा है दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री जी-20 की बैठक में व्यस्त है
– दिल्ली में जी 20 की बैठक चल रही है जिसमें कई देशों ने शिरकत की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्य देश के प्रतिनिधियों की मेजबानी की जा रही है जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया है, कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा साक्षी गोल चक्कर से लेकर शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और मणिपुर में हिंसा के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई युवा मोर्चा द्वारा आरोप लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा किया उन्होंने कहा कि मणिपुर 3 महीना से जल रहा है उससे देश के प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं मणिपुर जाने के लिए प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है पर प्रधानमंत्री के पास g20 के बैठक में शिरकत करने का समय है
जमशेदपुर:काशीडीह हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव
आज दिनांक ९सितंबर’२०२३ को काशीडीह हाई स्कूल के प्राइमरी विंग का ( कक्षा एल .केजी से पांचवी तक)का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन कुड़ी मोहंती प्रेक्षागृह में किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमति रीता मिश्रा ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी । स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं को ( रिस्पॉन्सिबल चाइल्ड , लीडर फॉर टुमारो, डिलिजेंट चाइल्ड , एक्सीलेंस इन एकेडमिक कैटिगरी ) चरणबद्ध तरीके से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उच्चस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जो अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है। इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री राकेश पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन और स्कूल एंथम के साथ किया । इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षकगण तथा कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।