जामताड़ा शक्ति उपकेंद्र से निकली हुई टाऊन 1 फीडर में रोड चौड़ीकरण हेतू पोल एवं तार स्थानांतरण कार्य करने के लिए दिनांक 22/09/2022 से 24/09/2022 को 11 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उक्त बातों की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ विशाल शंकर ने दिया| असुविधा के लिए बिजली विभाग ने खेद प्रकट किया है ।