गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा विक्रमपुर पुल के समीप एक 4 वर्षीय बच्चे का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंध में बताया जाता है कि किरतपुर निवासी राम लखन महतो के 4 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शनिवार संध्या 4:30 बजे से लापता था आज रविवार को अहले सुबह सूर्यपुरा विक्रमपुर बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल के समीप बच्चे की लाश मिला। बताया जाता है कि अंकुश कुमार तीन भाई में सबसे छोटा था उक्त घटना को ले ग्रामीणों ने सूर्यपुरा संजात पथ को सूर्यपुरा चौक से आगे जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एसआई नवीन कुमार एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है सूचना प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर युवा कांग्रेश के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतों पहुँच कर घटना की जानकारी ली । इधर इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा जारहा है । एवं ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ मृतक की माँ लीला देवी का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है।सूचना प्रेषण तक सड़क जाम ही था ग्रामीण लाश उठाने को राजी नहीं हो रहे थे।