खुदमल्लिका चेक पोस्ट चलाई गयी शशवाहन तलाशी अभियान ,पचासी वाहनों की हुई जांच
जामताड़ा: गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती खुद मल्लिका चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी अभियान चलाई गई| कुंडहित थाना प्रभारी रोशन कुमार के निर्देश पर वाहन तलाशी अभियान चलाई गई, जिसमें से पचासी वाहनों की जांच की गई |वाहनों के कागजात सही पाए जाने पर वाहनों को छोड़ा गया| मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनंत मंडल ने कहा की आगामी कल 27 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर प्रशासन काफी सजग है |इसके लिए चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी अभियान भी चलाई जा रही है ,ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जा सके| वहीं वाहन तलाशी अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया| कुछ वाहन चालकों को इधर-उधर भी भागते देखा गया|