कटिहार: शिक्षा विभाग के अफसर की स्कॉर्पियो में अचानक आग, कार जलकर खाक—इलाके में दहशत और जांच जारी।
कटिहार जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सहायक थाना क्षेत्र के सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो कार अचानक जलने लगी। यह स्कॉर्पियो शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने जब कार से धुआं उठता देखा तो तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्कॉर्पियो पूरी तरह से नष्ट हो गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं लोग “द बर्निंग स्कॉर्पियो” कहकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।