ब्यूरो मधेपुरा प्रिंस कुमार मिठू की रिपोर्ट
मधेपुरा(बिहार )उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र सहित कोशी के विभिन्न इलाकों में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले कर्पूरी ठाकुर मंच के कद्दावर नेता के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार बताया गया की उनकी तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी।बीते कई माह से उनका इलाज चल रहा था।गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास उनका देहांत हो गया।क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों का उनके निज आवास पर अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा रहा।जानकर बताते हैं कि वह कर्पूरी ठाकुर मंच से जुड़े हुए थे।कर्पूरी आंदोलन के भी वह हिस्सेदार रहे।उनका जुड़ाव और राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत थी।दबे-कुचले लोगों की आवाज को उन्होंने बुलंद किया।वह जदयू से भी जुड़े थे।उदाकिशुनगंज सहित कोशी क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के हक हकूक के लिए वह आजीवन लड़ते रहे।उनका पूरा नाम जनार्दन ठाकुर था।उनका निज आवास उदाकिशुनगंज के वार्ड संख्या 12 में स्थित है।लेकिन लोग स्नेह पूर्वक उन्हें जानो बाबा उर्फ नेता जी कहकर बुलाते थे।उनके इस नाम ने काफी प्रसिद्धि पाई।डोमी ठाकुर कंपाउंडर ,मुखिया संजीव झा,गणेश ठाकुर,गुल्लू ठाकुर,रामदेव ठाकुर,अमन ठाकुर,गौरव कबीर,छंगूरी ठाकुर,सकुनी शर्मा,मुन्ना शर्मा,रमेश ठाकुर,अनिल ठाकुर,बाबू साहब,बबलू ठाकुर पेशकार,रामप्रवेश ठाकुर,पवन ठाकुर सहित हज़ारों लोग अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे।