नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने हिसाशी ताकेयूची को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा कर दी है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है. वह एक अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे.
कंपनी के मौजूदा प्रमुख केनिची आयुकावा का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है. आयुकावा के स्थान पर ताकेयूची इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की कमान संभालेंगे. हालांकि आयुकावा सितंबर के अंत तक कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में कंपनी के साथ पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे. कंपनी ने कहा कि आयुकावा का मार्गदर्शन भविष्य में भी उसे मिलता रहेगा.
मारुति सुजूकी के बोर्ड ने केनिची आयुकावा 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करने को कहा है और कंपनी ने कहा है कि वो उनके अनुभवों का फायदा लेती रहेगी. केनिची आयुकावा जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं और इन्होंने 1980 में मारुति सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC)की ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन को 1980 में जॉइन किया था. वो एसएमसी में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और कंपनी के जनल मैनेजर सहित कई उच्च पदों पर कार्यरत रह चुके हैं.