दिल्ली. आज भारतीय बाजार में सोना के दाम में गिरावट आई है. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. इस गिरावट के चलते सोना 50,314 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर फिसल गया. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है.
वहीं दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 195 रुपये की फिसलन रही. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 56,254 रुपये पर फिसल गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 56,449 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में गिरावट का रूझान रहा और चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक बाजार में गोल्ड 1,717 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुआ, जबकि चांदी 18.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.