नई दिल्ली. कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है. कच्चे तेल के दाम 2008 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. ब्रेंट क्रूड के दामों 139 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचा है. 2008 में कच्चे तेल की दाम ने 147 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर को छूआ था.वैश्विक बाजारों में ईरानी कच्चे तेल की संभावित सप्लाई में देरी के कारण तेल की कीमतें 2008 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अमेरिका और यूरोपीय यूनियन रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. जिसके चलते कच्कचे तेल के दामों में ये उछाल आई है.
रविवार शाम 6:50 बजे तक ब्रेंट 11.67 डॉलर या 9.9% बढ़कर 129.78 डॉलर प्रति बैरल हो गया. EST (2350 GMT), जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड $ 10.83, या 9.4% बढ़कर $ 126.51 हो गया. रविवार को ट्रेड के कुछ मिनटों में, दोनों बेंचमार्क जुलाई 2008 के बाद से अपने उच्चतम स्तर 139.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.